शेखपुरा: कांग्रेस से आए नेता को टिकट मिलने पर JDU में बगावत, पार्टी नेताओं के इस्तीफे की झड़ी

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है और टिकट के लिए नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है. लेकिन अब दूसरे दल से सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में आने वाले नेताओं को टिकट मिलने पर पार्टी के अंदर ही बवाल शुरू हो गया है. दल बदलू नेताओं को पार्टी कार्यकर्ता पचा नहीं पा रहे हैं.

कांग्रेस से जेडीयू में शामिल हुए सुदर्शन कुमार ने शेखपुरा के बरबीघा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया तो जेडीयू कार्यकर्ता नाराज हो गए. एक साथ कई जेडीयू नेताओं ने इस्तीफा दे दिया.

जेडीयू बरबीघा विधानसभा के प्रभारी डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि कांग्रेसी विधायक रहते हुए सुदर्शन कुमार के द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं की शुरुआत के दिनों में ही उपेक्षा की गई. पिछड़े और अति पिछड़ी जाति वाले गांव में विकास के काम नहीं किए गए. वहीं कांग्रेस छोड़कर जेडीयू में आने वाले विधायक को टिकट दिया जाना पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपमान है.

पार्टी के इस फैसले से नाराज डॉ. राकेश रंजन के साथ विधानसभा के दो दर्जन पार्टी से जुड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया, जिसमें कई प्रकोष्ठ के नेता भी शामिल हैं. जेडीयू जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि राकेश रंजन के इस्तीफे की सूचना उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है.

पहले चरण के चुनाव में नामांकन के लिए महज 2 दिन बचे हैं, लेकिन शेखपुरा में अब तक 3 प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया है. जेडीयू के शेखपुरा विधानसभा से विधायक रणधीर कुमार सोनी का नामांकन सोमवार को ही हो गया. मंगलवार को डॉक्टर राकेश के साथ-साथ बरबीघा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक शर्मा ने नामांकन कराया है.

राष्ट्रीय जनता दल ने शेखपुरा विधानसभा से विजय सम्राट को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि बरबीघा से महागठबंधन में कांग्रेस प्रत्याशी और जेडीयू के पूर्व विधायक गजानंद शाही को प्रत्याशी बनाया गया है.