Gaya: गरीबों को अनाज देने के बदले ब्लैक में बेच रहा था डीलर, वीडियो वायरल

गया में एक जनवितरण दुकानदार का अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. ऐसे जनवितरण दुकानदार अनाजों को गरीबों-असहायों तक पहुंचाने की बजाय उसकी कालाबाजारी में जुटे हुए हैं. इसी तरह का मामला इमामगंज के पथरा गांव में सामने आया है.

पथरा गांव के लोगों ने कालाबाजारी कर रहे जन वितरण दुकानदार सतेंद्र पासवान की हरकत को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. रिकॉर्ड करने के बाद इसे सोशल मीडिया में और अधिकारियों के व्हाटसऐप ग्रुप में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही संबंधित विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए.

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जनवितरण दुकानदार सतेंद्र पासवान के द्वारा चावल और गेहूं को एक युवक के बाइक पर लोड किया जा रहा है. उसी समय ग्रामीण उस युवक को पकड़ हंगामा कर रहे हैं और वह युवक ग्रामीणों से हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है. वहीं, जनवितरण दुकानदार वायरल वीडियो में बता रहा है कि हमारा भी पेट यही है बाबू और हमारा रोजगार भी यही है.

वीडियो में ग्रामीण जनवितरण दुकानदार से पूछ रहे हैं कि पिछले कई दिनों से अनाज क्यों नहीं मिल रहा है? तो उसने कहा कि अभी आवंटन नहीं हुआ है. आवंटन होने के बाद अनाज देंगे. वीडियो में ग्रामीण कह रहे हैं कि अनाज ब्लैक करने के लिए आवंटन है, हमें देने के लिए नहीं है. अनाज नहीं दोगे तो कार्रवाई करें. तो जबाब में जनवितरण दुकानदार बोला कि जहां जाना है वहां जाओ. हमें कोई दिक्कत नहीं है.

जब वीडियो वायरल होने के संबंध में जनवितरण दुकानदार से पूछे जाने पर उसने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ बिल्कुल निराधार है. हम सभी उपभोक्ताओं को समय से अनाज देते आ रहे है. इस संबंध शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र पंडित ने बताया कि अनाज कालाबाजारी के वायरल वीडियो के अधार पर जांच कर डीलर के प्रति कार्रवाई की जाएगी.