इन दो मंत्रियों का होगा पत्ता साफ, ये बच्चों की लांचिंग को तैयार
एंटी इनकमबैंसी और सत्ता विरोधी लहर पर सवार शिवराज सरकार के लिए 4थी पारी खेलना किसी सपने से कम नहीं। आधे से ज्यादा मौजूदा विधायकों की जमीनी हालत बहुत खस्ता है। इससे कई मंत्री भी अछूते नहीं।
कहा जा रहा है कि मंत्री कुसुम मेहदेले और हर्ष सिंह का सफाया तो बिल्कुल तय हो चुका है। इनके अलावा आधा दर्ज मंत्री ऐसे भी हैं जिनके खिलाफ उनकी विधानसभा क्षेत्रों में भारी नाराजगी दर्ज की गई है। इनके टिकट भी कट सकते हैं। एंटी इनकंबेंसी के चलते क्षेत्र में बढ़ता हुआ जनाक्रोश भी कई मंत्रियों के टिकट कटवा सकता है।जिन मंत्रियों के टिकट खतरे में हैं, वो प्लान बी पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने पुत्र या पुत्री को पहले से ही क्षेत्र में सक्रिय कर दिया है। यदि उनका टिकट कटा तो वो अपने पुत्र या पुत्री को आगे बढ़ा देंगे। इन मंत्रियों में जयंत मलैया, गौरीशंकर बिसेन और गौरीशंकर शेजवार शामिल हैं। इसी तरह मंत्री गोपाल भार्गव भी अपने बेटे को चुनाव लड़ाने के मूड में हैं।