मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकपाल की बैठक में आने से मना किया, PM मोदी को लिखी चिट्ठी
लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को लोकपाल सिलेक्शन की बैठक में आने से मना कर दिया है. इस कमेटी में प्रधानमंत्री, लोकसभा के अध्यक्ष और निचले सदन में सबसे बड़ी पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हैं.
खड़गे ने पब्लिक एकाउंट कमेटी को एक चिट्टी लिखते हुए आरोप लगाया है कि सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने लिखा है, "स्पेशल गेस्ट के तौर पर इस कमेटी में मुझे बुलाकर सरकार ने विपक्षी दलों की आवाज़ दबाने की कोशिश की है.''दरअसल सरकार ने खड़गे को लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता के तौर पर बुलाया है न कि 'लोकसभा में विपक्ष के नेता' होने के नाते. खड़गे इससे नाराज़ हैं.