पार्षद अनीता शर्मा ने पानी समस्या हल नहीं होने पर दिया पद से इस्तीफा

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर की वार्ड क्रमांक 32 की पार्षद अनीता राजेन्द्र शर्मा ने आज महापौर विवेक शेजवलकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा अधिकारियों की अकर्मण्यता तथा क्षेत्र में जल प्रदाय की अव्यवस्थाओं एवं अधिकारियों के व्यवहार से परेशान होकर दिया है
अपने लैटर पैड पर लिखित इस्तीफे में पार्षद अनीता शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मप्र शासन एवं निगम द्वारा जल प्रदाय व्यवस्था के लिए करोडों रूपये खर्च किये जा रहे हैं। लेकिन वार्ड 32 की जनता पानी से त्रस्त है। वर्तमान में 60 प्रतिशत से अधिक जनता को पानी उपलब्ध टयूबवैल , पानी की टंकियों एवं टैंकरों से भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। वह क्षेत्रीय जनता को पानी नहीं पहुंचा पा रही है इसलिए पार्षद पद पर बने रहना उन्हें कुंठित सा लगता है। वार्ड में अधिकारी, वाल्वमैन पानी ना पहुंचने की स्थिति में स्वयं मौके पर जाकर नहीं देखते।
पार्षद को स्वयं जाकर वाल्व खुलवाना पडता है। एक एक घर जाकर पता लगाती है कि पानी पहुंचा कि नहीं। तब पता चलता है कि पानी पहुंचा ही नहीं है। वाल्व मैन अपनी मर्जी से लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं। वह पैसे लेकर क्षेत्र की जनता को पानी नहीं देकर अन्यत्र दे रहे हैं। उधर कई दिनों से परिषद में असंतोष से घिरी भाजपा के असंतुष्ट पार्षदों को एक मुददा मिल गया है। ऐसे में भाजपा पार्षदों को मनाने का फिर प्रयास करेगी और निगम में पीएचई के खिलाफ कार्रवाई करेगी। नहीं तो श्रीमती अनीता शर्मा के साथ ही अन्य असंतुष्ट पार्षद भी इस्तीफा दे सकते हैं।