राहुल की रैली आज, ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
मंदसौर। मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की जनसभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 12:30 दिल्ली से मंदसौर पहुंचेंगे। राहुल गांधी मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।
किसानों के साथ राहुल गांधी की इस जनसभा को मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव का शंखनाद माना जा सकता है। रैली में राहुल गांधी के साथ मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए अपना दम खम लगा रहे हैं। इन नेताओं ने पिछले कई दिनों से मंदसौर में अपना डेरा जमाए रखा है
6 जून को होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष 12.30 बजे प्लेन द्वारा दिल्ली से सीधे मंदसौर पहुंचेंगे। जिसके बाद मंदसौर से सड़क मार्ग से होते हुए सभा स्थल खोखरा पहुंचेंगे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। मंदसौर में कुछ देर रुकने के बाद वे दिल्ली रवाना होंगे। इस दौरान राहुल की सुरक्षा में लगभग 1200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं सभा स्थल पर 15 लोगों को बैठने के लिए मंच तैयार किया गया है।
आमसभा के दौरान मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिवार के लिए अलग से पंडाल बनाया गया है। अलग पंडाल लगाने का कारण यह है कि राहुल गांधी सभी परिजनों से अच्छे से मुलाकात कर पाएं। इस पंडाल में परिजनों के अलावा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता भी रहेंगे। इसके अलावा सभा स्थल पर 30 सीसीटीवी कैमरे और 5 ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी। पंडाल में तीन स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें कार्यकर्ता, किसान और राष्ट्रीय-प्रादेशिक नेताओं के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी।