नाथ के दावे से गरमाई सियासत, बीजेपी सकते में
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी के कई नेताओं के संपर्क में होने का किया दावा, साथ ही उनका ये भी कहना है कि कांग्रेस पहले ये देख रही है की जो नेता पार्टी में आना चाहते हैं उनकी उपयोगिता क्या हो सकती है। उनके इस बयान को बीजेपी में हासिए पर पहुंच चुके नेताओं से जोड़कर देखा जा रहा है।कमलनाथ ने एक बार फिर ये कहकर चुनावी साल में कयासों के बाजार को गर्म कर दिया है कि भाजपा के हर लेवल के नेता उनके संपर्क में हैं। हालांकि मीडिया के नाम पूछे जाने पर उन्होंने विश्वास की बात कहकर टाल दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि हम अभी तय कर रहे हैं कि जो नेता हमारे संपर्क में है, उनका पार्टी के लिए क्या उपयोग है, और वो कांग्रेस में क्यों आना चाहते हैं। कांग्रेस में आने के लिए कमलनाथ के संपर्क में भाजपा के नेता के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इसमें नहीं जाना चाहता हूं, क्योंकि ये विश्वास की बात होती है। जो मैंने पहले कहा था कि मैं उसे दोहरा रहा हूं, कि हर लेवल के बहुत सारे भाजपा के नेता है, जो हमारे संपर्क में हैं।जब मीडिया ने पूछा कि किस-किस लेवल के नेता है तो उन्होंने कहा कि हम भी तय करेंगे, हमें भी देखना है। हम ये देखेंगे कि उनका क्या उपयोग है, कि वो दुखी होकर आ रहे हैं, मैं जमीन समझ रहा हूं, और वो खुद मुझे समझा रहे हैं।