59 Apps पर बैन के बाद अब 20 और ऐप्स पर सरकार लगा सकती है पाबंदी
चीन के 59 ऐप्स पर बैन (App ban) लगाने के बाद सरकार 20 और ऐप की डेटा शेयरिंग पॉलिसी (data sharing policy) की समीक्षा कर रही है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन कंपनियों के सर्वर चीन में हैं, उन पर रोक लग सकती है. इसके साथ ही आईटी मंत्रालय कई वेबसाइट्स पर भी रोक लगाने के निर्देश दे सकता है. आईटी मंत्रालय कई मापदंडों पर समीक्षा कर रहा है. सरकार जिन 20 ऐप की डेटा शेयरिंग पॉलिसी की समीक्षा कर रही है, उनमें कई पापुलर गेमिंग ऐप भी शामिल है.
भारत में बैन हुई 59 चीनी ऐप्स
हाल ही में केंद्र सरकार ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 (IT Act, 2020) के सेक्शन 69A के तहत इन 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया है. केंद्र सरकार ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है, जब लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) पर सीमा विवाद चल रहा है.