मध्यप्रदेश ने दी है हिन्दी पत्रकारिता को दिशा : नरोत्तम

भारतीय पत्रकारिता दिवस पर जनसम्पर्क मंत्री का संदेश
भोपाल। जनसम्पर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने भारतीय पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकार बन्धुओं को हार्दिक बधाई दी है। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास है। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भी हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं की पत्र-पत्रिकाओं एवं पत्रकारों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि 30 मई 1826 को अनेक समस्याओं के बीच देश के पहले हिन्दी समाचार पत्र उदंत मार्तंड का प्रकाशन हुआ था। आज भी पत्रकारिता का कार्य और व्यवसाय चुनौती पूर्ण है। पत्रकार वर्ग अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन में सदैव सक्रिय रहता है। भारत की पत्रकारिता अपनी इन विशेषताओं के कारण अलग पहचान बनाने में सफल हुई है।
मध्यप्रदेश में माधव राव सप्रे, पं. माखनलाल चतुर्वेदी, भाई अब्दुल गनी के अलावा कई राष्ट्रीय स्तर के सम्पादक भी रहे हैं। हिन्दी पत्रकारिता को समृद्ध बनाने में मध्यप्रदेश का विशेष योगदान है। यदि ये कहें कि हिन्दी पत्रकारिता को दिशा देने में मध्यप्रदेश की प्रमुख भूमिका है तो अतिश्योक्ति न होगी। पत्रकारिता-शिक्षण के साथ ही स्वच्छ और सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देने में मध्यप्रदेश सरकार ने गत दशक विशेष प्रयास किए हैं। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने अखबारों के अलावा टी.व्ही. और सोशल मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को पत्रकारिता दिवस की बधाई दी।