कांग्रेस के संकटमोचक शिवकुमार हुए नाराज़, राहुल ने मनाने भेजे दो दूत
कर्नाटक में बीजेपी की सरकार ढाई दिन में गिराने में चाणक्य की भूमिका निभाने वाले डी के शिवकुमार इन दिनों कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत को शिवकुमार को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी है.
बताया जाता है कि राहुल गांधी के बेंगलुरू दौरे के दौरान भी शिवकुमार ने उचित सम्मान न मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था. हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने जी परमेश्वर को डिप्टी सीएम बना दिया गया.
दरअसल शिवकुमार भी कुमारस्वामी की तरह वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं, ऐसे कांग्रेस कभी नहीं चाहेगी कि सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ही वोक्कालिगा हों.
वहीं सूत्रों के मुताबिक, डीके शिवकुमार अब कर्नाटक की नवनिर्वाचित सरकार में दो बड़े मंत्रालय या प्रदेश अध्यक्ष का पद चाहते हैं और इसके लिए दवाब बनाने की कोशिश में हैं