कच्चे तेल की कीमतें 15 वर्षों में सबसे कम, फिर भी नुकसान झेल रही देश की जनताः कांग्रेस

कोरोना संकट के बीच तेल कंपनियों की ओर पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाए जाने को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी के शासन में आम आदमी नुकसान झेल रहा है जबकि अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें पिछले 15 वर्षों में सबसे कम हैं, फिर भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं.

कपिल सिब्बल ने कहा कि मई, 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 258% और डीजल पर 819% की वृद्धि की गई है.

कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी के 23 मई 2012 के उस ट्वीट का भी जिक्र किया जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब उन्होंने ट्वीट किया था, 'पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की विफलता का एक प्रमुख उदाहरण है, इससे गुज़रात पर करोड़ों का बोझ पड़ेगा.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल ने बताया कि सत्ता में आने के बाद मोदी ने 4 अक्टूबर 2014 फिर एक ट्वीट किया जिसमें बीजेपी शासल में तेल की कीमतों में गिरावट का जिक्र किया था. उस ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा था, 'जब से हमने सरकार बनाई है पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हुई हैं. हम उन बाधाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिनका राष्ट्र सामना कर रहा है.'

कपिल सिब्बल ने कहा कि उपभोक्ताओं को कच्चे तेल की कम कीमतों का लाभ देने के बजाय पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 13 जून को सीधे 7वें दिन बढ़ोतरी की गई. पेट्रोल अब 59-61 पैसे महंगा हो गया है, जबकि देश के प्रमुख शहरों में डीजल 50-60 पैसे महंगा हो गया है. 7 जून को तेल की कीमतों में संशोधन किया गया था.

छठवीं बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल की कीमत में 3.9 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 4 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. ऑटो ईंधन पर टैक्स अब कीमत का 69 प्रतिशत है.

कोरोना संकट के बीच भारत में अनलॉक-1 का दौर चल रहा है. इस दौर में तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही हैं. शनिवार को देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 0.59 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 75.16 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. वहीं, डीजल के भाव में 0.58 रुपये का इजाफा हुआ और यह 73.39 रुपये प्रति लीटर पर है.

एक हफ्ते में 4 रुपये महंगा हुआ डीजल

दिल्‍ली के अलावा कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 77.05 रुपये के भाव पर था, जबकि डीजल की कीमत 69.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 82.10 रुपये प्रति लीटर पर है, जबकि डीजल की कीमत 72.03 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में डीजल की कीमत 71.64 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 78.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है. बता दें कि सिर्फ एक हफ्ते में पेट्रोल 3.9‬0 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, अगर डीजल की बात करें तो इसकी कीमत में चार रुपये का इजाफा हुआ है.