शिवराज सिंह चौहान बोले, चीन को पहुंचाएं आर्थिक चोट, नहीं खरीदें मेड-इन चाइना सामान
भारत और चीन के बीच विवाद अभी थमा नहीं है. चीन सैनिकों के हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ आवाज उठ रही है. अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है.
- मध्य प्रदेश के लोग चीनी सामान का करें बहिष्कार- शिवराज सिंह
- मध्य प्रदेश के सीएम बोले- देश के लोग चीन को आर्थिक चोट पहुंचाएंगे
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं मध्य प्रदेश के लोगों से मेड इन चाइना सामान का बहिष्कार करने की अपील करता हूं. हमारी सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है लेकिन हम उन्हें आर्थिक चोट पहुंचाएंगे.'
गलवान घाटी LAC के चीन की तरफ
इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने वेबसाइट पर एक प्रेस नोट जारी करते हुए दावा किया था कि गलवान घाटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की तरफ है. प्रेस नोट में दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की दूसरी बैठक जल्द से जल्द करवाने की बात भी कही गई है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने 15 जून को पूर्वी लद्दाख में हिंसक झड़प के लिए भारत पर दोष मढ़ते हुए कहा, 'गलवान घाटी वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी हिस्से में आता है. कई वर्षों से वहां चीनी सुरक्षा गार्ड गश्त कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी निभाते हैं.'