कांग्रेस: मीडिया प्रवक्ताओं की घोषणा
प्रदेश कांग्रेस पार्टी आगमी चुनाव को लेकर सक्रिय होती नजर आ रही है, इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व कांग्रेस में मीडिया विभाग के अध्यक्ष रणदीपसिंह सुरजेवाला, मीडिया संयोजक प्रियंका चतुर्वेदी कि सहमति से मीडिया पैनेलिस्ट की घोषणा की गई।मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने नरेन्द्र सलूजा को पहले ही मीडिया संबधीत जिम्मदारी दे दी गई थी, वहीं जे.पी.धनोपिया, रवि सक्सेना, पंकज चतुर्वेर्दी, और विभा पटेल को प्रवक्ता ही रखा गया है। प्रदेश कांग्रेस दवार योगेश यादव, मृणाल पंत, नूरी खान, दीप्तिसिंह, दुर्गेश शर्मा, संगीता शर्मा, सैयद जाफर, अमित शर्मा, अमिताभ अग्निहोत्री, अब्बास हाफिज, अमितसिंह बुंदेला, अजयसिंह यादव, अमिताभ गुप्ता, आनंद तारण, डॉ. अमिनउल खान सूरी, ब्रजेश पांडे, फिरोज सिद्दीकी, मिनेंद्र डागा, मिथुनसिंह अहिरवार, कविता शुक्ला, मुकेश शर्मा, रवि दांगी, संजयसिंह घोषी, संजय श्रीवास्तव, शेख अलीम, जयश्री हरिकरण, स्वदेश शर्मा, योगेन्द्रसिंह परिहार को प्रदेश प्रवक्ताओं में शामिल किया गया है।इसके अलावा मीडिया पैनेलिस्ट के रूप में अजितसिंह भदोरिया, आशीष गेहलोत, हर्षद शर्मा, हिमांशु तिवारी, मनीष तिवारी, मजहर जाफरी, निधि श्रीवास्तव, ऋतू शर्मा, रोमा अग्रवाल, डॉ नितासिंह सिसोदिया, ओमप्रकाश रघुवंशी, पंकज शर्मा, प्रमोद द्विदी, राजकुमार उपाध्याय, राजेश तिवारी, राजेंद्र ठाकुर, राम पांडे, रामप्रतापसिंह, रवि शुक्ल,रोशन रायकवार, शाहवर आलम, सिद्धार्थ माहुरकर, विनयसिंह राजपूत, विक्रम खंपरिया, विपुल यादव, विवायन खोंखला का चुना गया है।मीडिया पैनेलिस्ट टैनर रूप में रिचर्ड जार्ज और आरटीआई विभाग के लिए अमिताभ अग्निहोत्री, दीपेन्द्रसिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया, रिसर्च के लिए भूपेंद्र गुप्ता, परितोष नंदी, संदेश श्रीवास्तव , सावन कुमार श्रीवास्तव, क्रिएटिव और प्रोडक्शन के लिए शैलेन्द्र सियाल का चुना। मृणाल पंत को प्रवक्ता के साथ पैनेलिस्ट सोशल मीडिया, आरटीआई, रिसर्च में समन्वयक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।