जालंधरः लॉकडाउन में जांच के लिए नहीं रोकी कार, पुलिसकर्मी को बनाया निशाना
पंजाब के जालंधर में लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी को निशाना बनाया. इससे पहले, जालंधर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया था, जिसे बाद में पीछा करके पकड़ा था.
- जालंधर में तैनात एक पुलिसकर्मी को कुचला
- चेकिंग के लिए कार को रोक रही थी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान जालंधर में नाके पर पुलिस पार्टी ने एक कार को रुकने का इशारा किया था. लेकिन मिल्क बार चौक के नाके पर अपनी ड्यूटी दे रहे एएसआई को कार ने अपनी चपेट में ले लिया और दूर तक घसीटकर ले गई.
असल में, जालंधर के 6 नंबर थाना के अधीन पड़ने वाले मिल्क बार चौक पर लॉकडाउन के दौरान नाकाबंदी की गई है. नाके पर मॉडल टाउन से आ रही कार को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन कार रुकी नहीं बल्कि एक पुलिस मुलाजिम को अपनी चपेट में ले लिया.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान पुलिस पार्टी ने मॉडल टाउन की तरफ से आ रही कार को रुकने का इशारा किया, पर वह रुकी नहीं और पुलिस पार्टी में सबसे आगे एएसआई मुल्कराज थे. गाड़ी रुकने की बजाय उन्हें घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई.
इंस्पेक्टर ने बताया कि एएसआई मुल्कराज का हाथ कार के बोनट पर पड़ गया था जिस वजह से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.