कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट में सिद्धारमैया का दबदबा, दागियों को भी दिया मौका
कर्नाटक की 225 सदस्यीय विधानसभा के लिए मई में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने पहली बार एक साथ 219 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चामुंडेश्वरी से, तो वहीं सिद्धारमैया के बेटे डॉ. यतींद्र को वरुणा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. पांच सीटों को लेकर कांग्रेस ने फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है.
इस लिस्ट पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का दबदबा साफ-साफ दिख रहा है. उनके सभी समर्थकों के नाम इसमें शामिल है.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि सिद्धारमैया दो सीटों पर खड़े होंगे. कहा जा रहा था कि सिद्धारमैया उत्तर कर्नाटक में एक "बैकअप" सीट रखने वाले हैं. दरअसल सिद्धारमैया को कुछ लोगों ने आगाह किया था कि बीजेपी और जेडीएस के बीच डील के चलते चामुंडेश्वरी में उन पर हार का खतरा है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को नेगेटिव पब्लिसिटी से बचने के लिए सिर्फ एक सीट से चुनाव लड़ने को कहा.
उधर, प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख परमेश्वरा भी एक सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. परमेश्वरा दो सीटों पर खड़ा होना चाहते थे. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी मांग को ठुकरा दिया.
कांग्रेस ने करीब 40 लिगांयत समुदाय के लोगों को टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस ने 15 महिलाओं को भी टिकट दिया है. आपको बता दें कि कर्नाटक में वोटिंग 12 मई को होगी और चुनाव परिणाम 15 मई को आएंगे.