मंत्री मांगने लगे अपने जिलों का प्रभार

चुनावी वर्ष में सीएम शिवराज सिंह के लिए बाहर से ही नहीं अब घर से भी चुनौतियां मिलना लाजमी है। अब खबर है कि मंत्री अपने जिलों का प्रभार मांग रहे हैं, जिससे आसानी से अपनी विधानसभा की समस्याओं को दूर कर जनता में फिर पैठ बनाई जाये।
हालांकि इसी वर्ष के अंत में होने वाले राज्य आम चुनावों के लिए गोटियां बिठना शुरू हो गई है। खुद मुख्यमंत्री भी सभी का साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते है। उन्होंने भी अब मंत्रियों के प्रभार बदलने का मन बना लिया है। वहीं इसी बीच खबर है कि अधिकतर मंत्री अपने जिले का प्रभार चाहते है। चंबल अंचल के अमूमन सभी मंत्रियों ने अपने जिलों का प्रभार मांगा है। इसी प्रकार अन्य जगहों के मंत्रियों की भी अपने जिलों के प्रभार ही मांग है। परंतु पेंच ग्वालियर में फंस गया है। यहां से तीन मंत्री केबिनेट में है और तीनों ही प्रभार ग्वालियर का मांग रहे है। देखते है ग्वालियर में किसकी लाॅटरी खुलती है। परंतु सीएम कभी भी जिलों के प्रभार में बदलाव कर सकते है।