बैंक घोटाला मामले पर कांग्रेस ने राज्यसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव
बैंक घोटाला मामले में कांग्रेस ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. कांग्रेस ने नियम 267 के अंतर्गत प्रस्ताव दिया है. कांग्रेस का कहना है कि वे काफी समय से बैंक घोटाला मामले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने चुप्पी साध रखी है. ऐसे में कांग्रेस स्थगन प्रस्ताव लाकर इस मसले पर चर्चा की मांग कर रही है.
बता दें कि पीएनबी, केनरा बैंक और यूनियन बैंक और आईडीबीआई बैंकों में घोटाले सामने आ चुके हैं. हालांकि कांग्रेस की मांग पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुए 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में चर्चा करने की है. बता दें कि पीएनबी में फर्जीवाड़े की राशि 11 हजार 400 करोड़ रुपये ये बढ़कर 13 हजार करोड़ रुपये तक हो चुकी है. बैंक की ओर से 13 हजार 238 करोड़ रुपये की राशि के अनधिकृत लेनदेन की बात कही गई है.
इस मामले में सीबीआई और ईडी की जांच जारी है. वहीं सीबीआई भी 5 बैंकों के मुख्य सतर्कता अधिकारियों (CVO) से पीएनबी के 'नोस्ट्रो खातों' में वित्तीय लेन-देन का ब्योरा मांग चुकी है.