पुलिस कमिश्नर सिस्टम से बढ़ेंगे 5-5 आईपीएस
भोपाल और इंदौर में जल्द लागू होने जा रही जा रही पुलिस कमिश्नर सिस्टम में डीआईजी और एसपी रैंक के अफसरों की संख्या दोनों शहरों में बढ़ जाएगी। दोनों शहरों में आईपीएस अफसरों की फौज सी मैदानी पदस्थापना में तैनात की जाएगी। करीब डेढ़ दर्जन अफसर आईपीएस अफसर दोनों शहरों में इस सिस्टम के तहत पदस्थ शुरूआती दौर में किए जा सकते हैं।
पुलिस कमिश्नर सिस्टम में डीआईजी रैंक के अफसरों को इन दोनों शहरों में ज्वाइंट कमिश्नर आॅफ पुलिस (जेसीपी) बनाया जाएगा। पुलिस मुख्यालय से शासन को भेज गए प्रस्ताव में कहा गया है कि भोपाल में नार्थ और साउथ में एक-एक जेसीपी होना चाहिए। वहीं इंदौर में ईस्ट और वेस्ट क्षेत्र में जेसीपी को पदस्थ करना होगा। फिलहाल इन दोनों शहरों में चल रहे डीआईजी सिस्टम में इन क्षेत्रों की कमान एसपी रैंक के अफसरों के पास है। हालांकि दोनों क्षेत्रों में नगर निगम के बाहर की सीमा का हिस्सा हटाया जाएगा। इसलिए दोनों शहरों के क्षेत्रों में सिस्टम लागू होने से पहले यह तय होगा कि कितने-कितने थाने दोनों जेसीपी के अंतर्गत आएंगे।