चौधरी साहब लड़ सकते है विधानसभा

राजनीति के हासिये पर गये भिंड के चौधरी साहब के चुनाव लड़ने की हवा है। राजनीतिक पंडितों का अनुमान है कि अबकी भिंड से एक बार फिर वह लड़ सकते है।
एक समाचार समूह से चर्चा में चौधरी साहब ने कहा है कि राजनीति में सबकुछ संभव है। मतलब उनका कहना था कि वह चुनाव लड़ भी सकते है। राजनीति उनके खून में है। हां उनसे पूर्व में कुछ गलतियां हुई है, परंतु अब सबक मिल गया है। अगर शुभचिंतकों और समर्थकों का प्रेशर रहा तो वह फिर चुनावी समर में कूद सकते है।
यहां बता दें कि चौधरी साहब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे है। उन्होंने पिछले चुनावों में कांग्रेस को धोखा देकर कमल दल में प्रवेश किया था। परंतु उन्हें यहां हासिये पर डाल दिया गया। उन्हें राज्यसभा भेजने के वायदे को भी भाजपा ने भूला दिया था। अब उनके एक बार फिर चुनाव लड़ने के संकेतों से भिंड विधायक एलर्ट हो गये है। भाजपा से टिकिट नहीं मिलने पर वह घर प्रवेश कर सकते है। या फिर हाथी की सवारी से चुनावी समर में ताल ठोकेंगे यह भविष्य के गर्त में छिपा है।