एलएनआईपीई में सात दिवसीय कार्यशाला का शुभांरभ
पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़,ग्वालियर।लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान मे दिनांक 20.08.2019 से 26.08.2019 तक एडवांस स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग फॉर स्पोर्ट्स विषय पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का शुभांरभ
संस्थान के कुलपति प्रो. दिलीप कुमार डुरेहा के मुख्य आतिथ्य मंे हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि संस्थान के कुलसचिव रि. कर्नल जनक सिंह शेखावत रहें। समारोह में सर्वप्रथम कार्यशाला के
विशेषज्ञ प्रो. कार्लो बुज़िछेली, मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डुरेहा व विशिष्ट अतिथि रि. कर्नल शेखावत समेत सभी अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह में अपने संबोधन में प्रो. कार्लो ने कहा कि मैं सात वर्षो बाद आज फिर से भारत आकर अत्यंत प्रसन्न हुं। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्टैंªथ व कडीशनिंग के माध्यम से कैसे खिलाड़ियों को तैयार किया जाए और प्रदर्शन को निखारा जाए इस बारे मंे हैं। यह हमारा मिशन हैं कि हम विश्व के सभी खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा प्रोग्राम/डिजाइन तैयार करने का श्रेष्ठ प्रयास करें जो
कि खिलाड़ियांे के करियर को सफल, शानदार व बड़ा बनाने मंे सहायक हो। हमें प्रोग्राम में जटिलताओं से बचना चाहिए, जटिलताओं को ऐसे प्रोग्राम/डिजाइन में शामिल करना चाहिए जिससे कि खिलाड़ी उसमें आसानी से ढल सकें। हमें अपने जीवन से इसका उदाहरण लेना चाहिए कि कैसे जटिल समस्याओं से भी हम आसान उपायों के द्वारा बाहर आ जाते हैं। खेल व शारीरिक शिक्षा से जुडे हम सभी को अन्य
क्षेत्रों के लोगों की तरह कठिन परिश्रम करने की आवश्यक्ता हैं तभी हम बेहतर कर सकते है, बन सकते हैं अन्यथा हम एक औसत काम व व्यक्ति बन कर रह जाएंगे। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डुरेहा ने अपने संबोधन में कार्यशाला के आयोजन पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की तथा युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार का कार्यशाला के आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कुलपति प्रो. डुरेहा ने प्रो. कार्लो, देशभर से आए शारीरिक शिक्षा व खेल विज्ञान के प्रतिभागिायों का संस्थान में स्वागत व धन्यवाद किया तथा कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group