ग्वालियर की बेटी अनुष्का ने अपनी कैप्टेनशिप में इंडिया-बी को जिताई बीसीसीआई की गर्ल्स वन-डे चैलेंजर ट्रॉफी

ग्वालियर की 18 साल की बेटी अनुष्का शर्मा ने नेशनल लेवल पर शहर का नाम रोशन किया है। अनुष्का ने बीसीसीआई द्वारा जयपुर में हुई अंडर -19 गर्ल्स वन डे चैलेंजर ट्रॉफी चैंपियनशिप में इंडिया-बी टीम की कप्तान के रूप में शानदार ऑलराउंड (54 रन, 2 विकेट) प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को ट्रॉफी जिता दी है। बता दें कि ग्वालियर की बेटी की कप्तानी में इंडिया-बी इस चैंपियनशिप में शुरू से लेकर खिताब जीतने तक एक भी मैच नहीं हारी और अपराजेय रही है। अनुष्का ग्वालियर के मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। सबसे पहले उनकी प्रतिभा को उनके आईआईटी सिलेक्ट भाई आयुष ने पहचाना था। भाई के साथ छत पर खेल-खेल कर ही उनकी प्रतिभा इतनी निखरी है। अब वह मध्य प्रदेश की सीनियर गर्ल्स टीम के लिए सिलेक्ट हो गई हैं। अनुष्का अपने खेल और यहां तक कामयाबी के लिए अपनी मां नीलम शर्मा का हाथ मानती हैं।

अब मप्र सीनियर टीम की सदस्य बनीं

ग्वालियर की बेटी अनुष्का शर्मा ने एक और सफलता हासिल की है उनका चयन मप्र की सीनियर टीम के लिए भी हो गया है। इसके कैम्प के लिए अनुष्का जयपुर से सीधे बैंगलौर निकल गई हैं। घर में मां नीलम शर्मा और बड़ा भाई आयुष शर्मा हैं। बेटी की सफलता पर बृजमोहन शर्मा को शहर के लोग लगातार बधाइयां दे रहे हैं।