राम के वंशजों पर बहत तेज, अब गहलोत सरकार के मंत्री ने आगे रखा अपना नाम

जयपुर की पूर्व राजकुमारी और भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद दीया कुमारी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह राघव ने भी भगवान राम के वंशज होने का दावा किया था. अब इस बहस में राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी कूद पड़े हैं.

अयोध्या विवाद की सुनवाई के दौरान भगवान श्रीराम के वंशज को लेकर की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुई बहस अभी थमती नजर नहीं आ रही. राजस्थान के राजघरानों से शुरू हुई बहस अब सियासी गलियारों में तेज हो गई है कि भगवान राम का असली वंशज कौन है?

जयपुर की पूर्व राजकुमारी और भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद दीया कुमारी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह राघव ने भी भगवान राम का वंशज होने का दावा किया था. अब इस बहस में राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी कूद पड़े हैं.

'आजतक' से बात करते हुए खाचरियावास ने कहा कि वह हैं भगवान श्रीराम के वंशज हैं. खाचरियावास ने कहा कि भगवान श्रीराम के वंशज पूरे विश्व में हैं और अगर जरूरत पड़े तो उनकी वंशावली भी निकाली जा सकती है. उन्होंने कहा कि इससे साबित हो जाएगा कि वह भगवान श्रीराम के वंशज हैं.

राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भाजपा उछालती रही है. राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता और गहलोत सरकार में मंत्री खाचरियावास ने भी मंदिर निर्माण की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए, इसमें कोई दो राय नहीं है.

जयपुर की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी और कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह राघव के अलावा श्री राजपूत करणी सेना के संयोजक लोकेंद्र सिंह कालवी ने भी भगवान श्रीराम का वंशज होने का दावा किया था. कालवी ने दावा किया था कि वह सिसोदिया राजपूत हैं, जिन्हें भगवान श्रीराम के बड़े पुत्र लव का वंशज माना जाता है.