370 हटने से घबराए आतंकी, PoK में जैश-ए-मोहम्मद का विरोध प्रदर्शन

अनुच्छेद 370 पर नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से सबसे ज्यादा बेचैन पाकिस्तान सरकार और आतंकी संगठन हैं. यह बेचैनी अब विरोध प्रदर्शन के रूप में सामने आ रही है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने प्रदर्शन किया और कश्मीर में जेहाद छेड़ने की धमकी दी.गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले का पाकिस्तान में लगातार विरोध हो रहा है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान को एक बार फिर से चीन का सहारा मिल गया है. मुस्लिम राष्ट्रों समेत पूरी दुनिया ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर पाकिस्तान को भाव नहीं दिया, लेकिन चीन अपनी चाल चलते हुए भारत के खिलाफ पाकिस्तान के साथ खड़ा हो गया. चीन ने अनुच्छेद 370 पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद दरवाजे (क्लोज डोर) में बैठक बुलाने की मांग की थी.

इस संबंध में चीन ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष जोआना रेकोनाका को खत लिखा था. अब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर सुरक्षा परिषद बंद दरवाजे में बैठक करने जा रहा है. यह बैठक न्यूयॉर्क स्थित सुरक्षा परिषद के मुख्यालय में भारत के स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम 7:30 बजे (न्यूयॉर्क में सुबह 10 बजे) होगी. इससे पहले पाकिस्तान ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन ओपन डोर बैठक बुलाने की मांग की थी, जिसको अनसुना कर दिया गया था.