अटकलों के बीच राज्यपाल से मिलने पहुंचे उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की एडवाइजरी के बीच राज्य के नेताओं ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की है. कश्मीरी नेताओं की चिंता पर राज्यपाल ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. राज्यपाल ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की पुख्ता सूचना मिलने के बाद ही ये अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू-कश्मीर में सियासी हलचल के बीच जम्मू में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर में क्या होने वाला है? इन अटकलों के बीच राज्य के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्थल डल झील पर सन्नाटा पसरा हुआ है. डल झील की सैर कराने वाले शिकारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. डल झील में जहां अन्य दिनों में सैलानियों की भीड़ देखने को मिलती थी, अभी वहां एक भी टूरिस्ट नजर नहीं आ रहा है.
जम्मू में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
जम्मू-कश्मीर में सियासी हलचल के बीच जम्मू में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक चल रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि है 15 अगस्त को जम्मू कश्मीर और लदाख में हर जगह फहराया जाएगा तिरंगा. उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आतंकी खतरे का अलर्ट मिलने के बाद उन्हें वापस भेजा गया. रैना ने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवादियों की साजिश को किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा.