उन्नाव रेप: ड्राइवर और क्लीनर को लेकर CBI कोर्ट पहुंची लखनऊ पुलिस
उन्नाव रेप केस में लखनऊ पुलिस की टीम ड्राइवर और क्लीनर को लेकर सीबीआई कोर्ट पहुंच गई है. कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. थोड़ी देर में दोनों को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्नाव रेप केस पीड़िता के कार हादसे की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है.
सीबीआई की नजर में इस केस के लिए अहम गवाह माने जा रहे रायबरेली के मोहम्मद शोहराब से जांच एजेंसी ने 3 घंटे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ की. सीबीआई को लगता है कि शोहराब इस केस के अहम गवाह या फिर लिंक साबित हो सकते हैं.
इससे पहले उन्नाव में रेप पीड़िता के कार एक्सिडेंट और पुराने केस के संबंध में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट सौंपने को कहा था. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान कहा था कि इस मामले के सारे केस उत्तर प्रदेश के बाहर ट्रांसफर होंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि पीड़िता और वकील को सीआरपीएफ सुरक्षा दी जाए. साथ ही सुरक्षाकर्मियों को गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाए थे. उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार को सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में फटकार भी मिली थी.
सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को 25 लाख रुपये मुहैया कराने का आदेश भी दिया था. सुप्रीम कोर्ट में उन्नाव मामले पर शुक्रवार को भी सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी करने का आदेश दिया है.