कर्नाटक LIVE: येदियुरप्पा ने साबित किया बहुमत, स्पीकर रमेश कुमार ने दिया इस्तीफा

लंबे सियासी घमासान के बाद कर्नाटक की सत्ता बदल गई और येदियुरप्पा सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बहुमत भी हासिल कर लिया. इस दौरान विपक्ष ने मत विभाजन की भी मांग नहीं की. सरकार के बहुमत परीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वो हर मिनट राज्य के विकास के लिए काम करेंगे.

 

  • कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार ने हासिल किया बहुमत
  • फ्लोर टेस्ट में विपक्ष ने नहीं की मत विभाजन की मांग
  • सीएम बीएस येदियुरप्पा ने विकास कार्यों का किया वादा
  • स्पीकर रमेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

स्पीकर रमेश कुमार ने पद छोड़ा

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा ने अपनी सरकार का बहुमत साबित कर दिया है. इसी बीच स्पीकर रमेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं पद को छोड़ना चाहता हूं और जो डिप्टी स्पीकर है अभी वह इस पद को संभालेंगे.
 
येदियुरप्पा सरकार की फ्लोर टेस्ट की मुश्किल पार हो गई है. विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की और येदियुरप्पा सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई. इसी के साथ सरकार अपने आगे के कामकाज में जुट गई है. अभी 207 विधायकों वाली विधानसभा है, जिसमें बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए था और बीजेपी के पास 105 विधायक हैं.
 
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि मैं किसी के खिलाफ बदले की राजनीति के साथ काम नहीं करता हूं इसलिए अब भी नहीं करूंगा. हमारी सरकार किसानों के लिए काम करना चाहती है, इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव का समर्थन करें.