ब्रिटेन का जहाज कब्जे में लेकर ईरान ने फहराया अपना झंडा, 13 भारतीय भी सवार

ब्रिटेन का तेल का जहाज अपने कब्जे में लेने के बाद ईरान ने उस पर अपना झंडा फहरा दिया है. ईरान के स्टेट टीवी पर दिखाए गए वीडियो से इसका खुलासा हुआ है. ईरान के सुरक्षा बलों के लोग जहाज पर पहरा देते भी दिखे हैं.

शुक्रवार को ईरान ने ब्रिटेन में रजिस्टर्ड और सऊदी अरब जा रहे जहाज स्टीना एम्पेरो को जब्त कर लिया था. वहीं, ईरान के एक अधिकारी ने कहा था कि जहाज पर मौजूद 23 क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है. बता दें कि इनमें से 18 भारतीय हैं.

इस बीच हाईजैक किए जाने से ठीक पहले का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें एक ब्रिटिश सैन्य जहाज ईरान के विशेष सुरक्षाबलों को स्टीना एम्पेरो पर नहीं आने को कह रहा है.

वहीं, रेडियो मैसेज में सुना जा सकता है कि हाईजैक के दौरान एक ईरानी नाव स्टीना एम्पेरो को मुड़ने के लिए कह रहा है. स्टीना को चेतावनी दी जाती है- 'अगर आप बात मानेंगे, सुरक्षित रहेंगे.'

बाद में ईरान के विशेष सुरक्षाबल के लोग हेलिकॉप्टर के जरिए ब्रिटिश जहाज पर पहुंच गए. इसके बाद जहाज को अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र से ईरानी जल क्षेत्र में ले जाया गया.

खास बात ये है कि हाईजैक के वक्त ब्रिटेन का युद्धक जहाज मॉन्ट्रोज सिर्फ एक घंटे की दूरी पर मौजूद था. वहीं, ब्रिटेन ने यूनाइटेड नेशन्स में ईरान की शिकायत करते हुए कार्रवाई को अवैध करार दिया है.

इससे पहले ईरान के एक जहाज को 4 जुलाई को ब्रिटेन के गिबराल्टर में सीज कर लिया गया था. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यह यूरोपियन यूनियन के प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा था.

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र, यूरोपियन यूनियन और अमेरिका की ओर से ईरान भारी प्रतिबंधों का सामना कर रहा है. हालांकि, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ ने कहा है कि ब्रिटिश जहाज को 'जैसे को तैसे' की कार्रवाई में नहीं पकड़ा गया है.