ISI के लिए काम करने वाले दो जासूसों को इंटेलिजेंस ने दबोचा, लीक करते थे खुफिया जानकारी

राजस्थान के बीकानेर से आईएसआई के दो जासूस को इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान विकास कुमार और चिमनलाल के रूप में हुई है. आर्मी एरिया में ठेकेदार का काम करने वाले यह लोग आईएसआई के लिए काम करते थे. बताया जा रहा है कि हनीट्रैप के जरिए आईएसआई ने इन्हें अपने जाल में फंसाया था. सेना की फायरिंग रेंज महाजन फील्ड में संविदा पर यह दोनों कार्यरत थे.

दोनों पर सेना की गोपनीय सूचना पाकिस्तान के आईएसआई को देने का आरोप है. एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि बीकानेर में आर्मी एरिया में सिविल कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर विकास कुमार कार्यरत है. वहीं, चिमनलाल भी ठेके पर काम कर रहा था. एक महिला की फेसबुक आईडी से विकास कुमार को रिक्वेस्ट आई जिसके बाद विकास कुमार हनी ट्रैप के जाल में फंसता गया.

सोशल मीडिया के जरिए विकास को मिले थे ISI एजेंट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने हुस्न का जाल बिछाकर विकास को अपने झांसे में लिया और गोपनीय सूचना भेजने के लिए उन्हें रुपये की पेशकश की. पिछले साल आरोपी विकास सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी जासूसों के संपर्क में आया था. विकास कुमार को सूचना भेजने के बदले रुपये दिए जाते थे.

वहीं, विकास कुमार ने ही आरोपी चिमनलाल से संपर्क किया था, क्योंकि चिमनलाल भी आर्मी एरिया में ठेकाकर्मी है. ऐसे में विकास ने चिमनलाल को भी सूचना देने के लिए रुपये देना शुरू किया. वहीं, इस पूरे मामले में आरोपी विकास कुमार के अन्य परिवार मेंबर से भी पूछताछ की जा रही है, क्योंकि विकास कुमार ने अपने अकाउंट सहित परिवार के कुछ सदस्यों के बैंक अकाउंट में रुपये मंगवाए थे.

विकास तितोलिया गंगानगर एफएडी में सिविल डिफेंसकर्मी था

वहीं, इंटेलिजेंस को इनपुट मिला है कि इस घटनाक्रम में एक और शख्स का नाम सामने आ रहा है, जो विकास कुमार से फोन पर बात कर सूचना लेता था. सूत्रों के अनुसार यह नंबर भारत का है ऐसे में अब इस नंबर को चलाने वाले शख्स की तलाश की जा रही है.

राजस्थान आईबी ने गंगानगर और बीकानेर से दोनों को गिरफ्तार किया था. विकास तितोलिया गंगानगर एफएडी में सिविल डिफेंसकर्मी था. चिमनलाल महाजन फील्ड फायरिंग रेंज बीकानेर में संविदाकर्मी था. विकास के परिजन हेमंत को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. लखनऊ की जांच एजेंसी से पुलिस को तीनों की जानकारी मिली थी.