Karnataka Floor Test LIVE: सदन में बोले कुमारस्वामी- विधायकों को ऑफर किए जा रहे 50 करोड़

कर्नाटक की राजनीति में चल रही उठापठक अभी तक खत्म नहीं हुई है. गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत पर बहस शुरू हुई, जो शुक्रवार को भी जारी है. फ्लोर टेस्ट की वोटिंग की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता विधानसभा में ही रुके, नेताओं का डिनर और सोना सदन में ही हुआ. ऐसे में आज विश्वास मत पर मतदान होगा या नहीं, इसपर हर किसी की नज़र है.

जेडीएस विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता योगेश्वर उनके पास 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने पैसा लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने वादा किया था कि एक बार मैं उनके साथ आ जाऊंगा तो 30 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. दूसरी ओर सीएम कुमारस्वामी ने भी सदन में कहा कि मेरे विधायकों को 40-50 करोड़ रुपये ऑफर किए जा रहे हैं.

स्पीकर भी सदन में भड़के...

विधानसभा में कुमारस्वामी ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि मैं भी देखता हूं कि आप कितने दिनों तक सत्ता में रहेंगे. जिस तरह से आप इतनी कोशिशें कर रहे हैं.

दूसरी ओर विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि मैं यहां पर आग पर बैठा हूं, लोग मेरे बारे में गलत बातें कर रहे हैं. मेरे घर पर कोई सुरक्षा नहीं है. जो लोग आज सम्मान के साथ रह रहे हैं, उन्हें मारा जा रहा है. ईमानदार लोग कहां जाएं आखिरकार?
विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि 2006 में मैं बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए नहीं गया था. 12 साल पहले मेरा निर्णय गलत या सही भी हो सकता है. तब येदियुरप्पा ने एक चिट्ठी भेजी और कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनी है बीजेपी पहले दिन से इसे गिराने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी आज बहस नहीं करना चाहती है, लेकिन बहस जरूरी है. आप ये सीट (सीएम की कुर्सी) ले सकते हैं. सरकार बनाने की कोई जल्दबाजी नहीं है, आप आज भी सरकार बना सकते हैं और सोमवार को भी.