बड़ी खबर : पीएनबी में सामने आया करोड़ों का नया घोटाला
पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई शाखा से एक और फ्रॉड का मामला सामने आया है. इस बार यह फ्रॉड 9.9 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. इस फ्रॉड की शिकायत पुलिस से की गई है. सूत्रों के मुताबिक यह पैसा भी नीरव मोदी की ही कंपनी को दिया गया है. नए फ्रॉड के सामने आने के बाद अब यह फ्रॉड 13431 करोड़ का हो गया है.
PNB फ्रॉड मामले में अब एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) 6 देशों में स्थित नीरव मोदी के संपत्तियों की पहचान कर उन्हें सीज करने का काम शुरू करेगी. इस बारे में मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने ईडी को लेटर ऑफ रिक्वेस्ट जारी कर दिया है. यह लेटर स्पेशल जज एमएस अजमी द्वारा जारी किया गया है. लेटर जारी होने के बाद पीएनबी फ्रॉड कर विदेश भाग चुके नीरव मोदी के विदेशी संपत्तियों पर शिकंजा कसने का रास्ता साफ हो गया है.
फ्रॉड में हुए नुकसान की भरपाई की मांग सरकार से नहीं: PNB
पीएनबी ने अपनी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को बताया, 'हम यह बताना चाहते हैं अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शंस का आंकड़ा 204 मिलियन डॉलर यानी 12,600 करोड़ रुपये तक हो सकता है. एक अन्य फाइलिंग में पीएनबी ने इस बात से साफ इनकार किया कि उसने इस तरह के फ्रॉड में हुए नुकसान की भरपाई सरकार से करने की मांग की है.