चालान कटने के बाद गुस्साए बिजली कर्मी ने थाने की काटी बिजली, घंटों परेशान रहे पुलिसकर्मी

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पिसावा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अनोखा मामला सामने आया, जब बिजली विभाग के संविदा कर्मी ने पुलिस से नाराज होकर थाने की बिजली आपूर्ति काट दी. दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब पुलिस कर्मी ने संविदा कर्मी की बाइक का चालान काटा, जिसके बाद गुस्साए बिजली कर्मी ने थाने का बिजली कनेक्शन ही काट दिया.

जानकारी देते हुए संविदा कर्मी सुशील कुमार ने बताया कि वह बाजार में एक दुकानदार की बिजली लाइन ठीक कर रहे थे और उनकी बाइक दुकान के सामने खड़ी थी. इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने उनकी बाइक का 500 रुपये का चालान काट दिया. इससे आक्रोशित होकर बिजली विभाग के कर्मियों ने पिसावा थाने का बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय लिया.

बकाया है 3.62 लाख रुपये का बिल

बिजली विभाग के लाइनमैन राजकुमार और जेई निहाल सिंह ने बताया कि थाने पर 3.62 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया था, जिसके कारण बिजली काटी गई. हालांकि, पुलिसकर्मियों का कहना था कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई, क्योंकि चालान कटने के तुरंत बाद ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी. वहीं, थाने की बिजली काटे जाने से पुलिसकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. छह घंटे तक कामकाज प्रभावित रहा, क्योंकि इस दौरान कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण काम नहीं कर सके. यहां तक कि पुलिसकर्मी हाथ से रिपोर्ट दर्ज करने पर मजबूर हो गए.