IPL 2025 - 5 नए नियम बढ़ाएंगे रोमांच, इस बार क्या खास प्लान

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन आज 22 मार्च से शुरू हो रहा है. टी20 लीग में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. पांच तो नियम ही बदल गए हैं. इतनी ही टीमों ने अपने कप्तान भी बदल दिए हैं. यह भी संभव है कि 20 ओवर की पारी में नई गेंद दो बार देखने को मिले. खिलाड़ी भी ज्यादा उत्साह के साथ उतरेंगे क्योंकि पहली बार उन्हें मैच फीस मिलेगी. आइए जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में क्या-क्या नया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल में इस बार कुछ ऐसे नियमों को मंजूरी दी है, जिन्हें आईसीसी मान्यता नहीं देता. इनमें गेंद पर लार लगाने की इजाजत है. बोर्ड ने आईपीएल के सभी 10 कप्तानों के साथ बैठक के बाद ऐसे कई नए नियमों को मंजूरी दी है. इन नियमों के आने से आईपीएल 2025 के और रोमांचक होने की संभावना बढ़ गई है. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा.

दूसरी पारी में 2 नई गेंद… 
आईपीएल में पहली बार एक पारी में दो नई गेंद देखने को मिल सकती हैं. बोर्ड ने इसके लिए नियम बदला है ताकि ओस का असर कम किया जा सके. यह फैसला सिर्फ शाम को शुरू होने वाले मैच में लागू होगा. इसके मुताबिक दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद का विकल्प दिया जाएगा. यह फैसला अंपायरों पर निर्भर होगा.

गेंद पर लार का इस्तेमाल फिर शुरू
आईसीसी ने कोविडकाल में गेंद पर लार का इस्तेमाल बैन कर दिया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह बैन अब भी लागू है लेकिन आईपीएल में अब इसका कोई मतलब नहीं रह गया है. बीसीसीआई ने लार का प्रतिबंध हटा लिया है. अब खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिससे रिवर्स स्विंग में मदद मिलेगी. हाल ही में मोहम्मद शमी ने यह बैन हटाने की मांग की थी.

वाइड और नो बॉल में डीआरएस
आईपीएल में डीआरएस का विस्तार भी हो गया है. अब हाइट नो-बॉल और ऑफ-साइड की वाइड बॉल के लिए भी डीआरएस का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए हॉक-आई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

स्लो ओवर रेट पर बैन नहीं
आईपीएल में स्लो ओवर रेट से भी कप्तानों को राहत मिल गई है. अब स्लो ओवर रेट होने पर कप्तानों को बैन नहीं झेलना पड़ेगा. बता दें कि हार्दिक पंड्या इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन पर स्लो ओवर रेट के चलते ही बैन लगा था. यह बैन पहले से लगा हुआ है इसलिए पंड्या को इसे पूरा करना होगा लेकिन आगे के मैचों में हर कप्तान को राहित मिल गई है.

मैच फीस से भी भरेगी झोली
आईपीएल में पहली बार मैच फीस भी मिलने जा रही है. अब एक खिलाड़ी को एक मैच खेलने के लिए 7.50 लाख रुपए मिलेंगे. यदि कोई खिलाड़ी 14 मैच खेलता है तो उसे 1.05 करोड़ की मैच फीस भी मिलेगी. यह राशि ऑक्शन में लगी बोली के अतिरिक्त होगी.

300 रन पहली बार…
आईपीएल में अभी सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 287 रन का है, जो पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था. माना जा रहा है कि जो 17 साल में नहीं हुआ, वह 18वें सीजन में हो सकता है. आईपीएल 2025 में पहली बार 300 रन का आंकड़ा भी देखने को मिल सकता है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की मानें तो यह कमाल सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ही कर सकती है जिसके पास पावरफुल बैटिंग लाइनअप है.