जौरासी चौकी के सीमा विवाद के सिलसिले में कलेक्टर मौके पर पहुँचीं

ग्वालियर – डबरा तहसील के अंतर्गत जौरासी पुलिस चौकी की बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण पर नजदीकी निजी जमीन मालिक द्वारा की गई आपत्ति व सीमा विवाद के निराकरण के सिलसिले में कलेक्टर रुचिका चौहान बुधवार को मौके पर पहुँचीं। उन्होंने शिकायतकर्ता की मौजूदगी में दस्तावेज देखकर वस्तुस्थिति जानी। जिला स्तरीय राजस्व टीम गठित कर एक बार फिर से इस जमीन का सीमांकन कराकर बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण पूरा कराया जाए। इस अवसर पर एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी भी मौजूद थे।
एसडीएम ने बताया कि जौरासी पुलिस चौकी की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। इस बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण पर आपत्ति आने पर जमीन का दो बार सीमांकन कराया जा चुका है। इसके बाबजूद भी बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण पर नजदीकी निजी जमीन के मालिकों द्वारा आपत्ति की जा रही थी। निजी जमीन के मालिकों की संतुष्टि के लिये कलेक्टर श्रीमती चौहान के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम के माध्यम से एक बार और सीमांकन कराया जायेगा। इसके बाद ग्राम पंचायत बाउंड्रीवॉल का काम पूरा करायेगी।