ग्वालियर-चंबल में बारिश की संभावना
ग्वालियर. बीते कुछ दिन ठंड से राहत भरे रहे हैं लेकिन अब एक बार फिर ठंड जोर पकड़ने वाली है और फरवरी महीने के पहले हफ्ते में ठंड का एक और दौर आएगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 1 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिसके असर से प्रदेश में ठंड तो बढ़ेगी ही साथ ही कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना बन रही है।
1-4 फरवरी तक एक्टिव रहेगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के मुताबिक 1 फरवरी से 4 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर मध्यप्रदेश में देखा जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभागों में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी पश्चिमी विक्षोम पूर्वी अफगानिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक्टिव है। साथ ही एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस राजस्थान के ऊपर एक्टिव है। जिसका असर ग्वालियर-चंबल इलाकों में दिख सकता है।
ग्वालियर में स्कूल के समय में कोई बदलाव नहीं
ग्वालियर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में केजी नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों का समय 10 फरवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। पहले 5 जनवरी को शीत लहर को ध्यान में रखकर 31 जनवरी तक के लिए स्कूलों का यह समय निर्धारित किया गया था, इस अवधि को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।