पिता ने बेटी की गोली मारकर दी हत्या, हत्या के 10 मिनट बाद तक कट्टा लहराता रहा, 4 दिन के बाद होनी थी शादी
- January 15 2025
ग्वालियर. एक युवक ने अपनी 20 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और पिता हत्या के बाद 10 मिनट तक पिस्टल और कट्टा लहराता रहा है। घटना मंगलवार की रात 8 बजे आदर्शनगर महाराजपुरा की है। 4 दिन के बाद 18 जनवरी को छात्रा की शादी होने वाली थी। पुलिस ने किसी तरह उस पर नियंत्रण पाया है। एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा घटनास्थल पर है। हत्या के आरोपियों में युवती के चचेरे भाई का नाम भी शामिल किया गया है।