MP के दो बीजेपी नेता फरार, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम के दो बीजेपी नेता फरार हो गए हैं। वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक कारपोरेशन के प्रबंधक आरडी शर्मा की आत्महत्या के केस में श्रीनाथ वेयरहाउस ताल के संचालक बीजेपी नेता मनोज काला और कृष्णा एग्रो सर्विसेज ताल के संचालक राजेश परमार फंस गए हैं। प्रबंधक ने अपनी आत्महत्या के लिए इन दोनों नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस 17 दिनों से आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। अब पुलिस ने भाजपा नेता मनोज काला व जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश परमार की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर दिया है।
वेयरहाउसिंग के प्रबंधक आरडी शर्मा के खुदकुशी का मामला तूल पकड़ गया है। शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में भाजपा नेता मनोज काला और राजेश परमार के नाम लिखे हैं। भनक लगते ही ये दोनों नेता गायब हो गए थे। कई दिनों बाद भी मनोज काला और राजेश परमार को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ऐसे में एसपी अमित कुमार ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।