सौरभ के आवास पर मिलीं 45 से अधिक रजिस्ट्रियां

भोपाल. लोकायुक्त पुलिस को मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में आरक्षक रहे सौरभ शर्मा के आवास और कार्यालय में 45 से अधिक रजिस्ट्रियां मिली हैं। इनमें कुछ उसके स्वजन के नाम की हैं। वह भी सौरभ के नौकरी में आने के पहले की हैं। बाकी रजिस्ट्री के संबंध में पुलिस संबंधितों से पूछताछ करेगी कि उस जमीन को खरीदने के लिए पैसा किसने दिया था और उपभोग कौन कर रहा था। इसी से तय होगा कि संपत्तियां बेनामी तो नहीं है।
व्यक्तिगत और कंपनियों के नाम 15 बैंक खाते
इसके अतिरिक्त 15 बैंकों में व्यक्तिगत और कंपनियों के नाम से खाते भी मिले हैं। संबंधित बैंकों को पत्र लिखकर खातों से लेनदेन रोकने के लिए कहा गया है। बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने 18 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके करीब चेतन गौर के आवास पर छापा मारा था।
छापे में मिले संदेहास्पद दस्तावेज
छापे में बड़ी संख्या में संदेहास्पद दस्तावेज जब्त किए गए थे। इनकी जांच में अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि रजिस्ट्री के अतिरिक्त जमीनों के अनुबंध पत्र भी हाथ लगे हैं। इनमें अंकित राशि को भी सौरभ शर्मा की संपत्ति में जोड़ा जाएगा।