विजयवर्गीय से व्यापारी बोले कमर्शियल टैक्स खत्म हो

भोपाल. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) ने एक बार फिर ट्रेड (कमर्शियल) और प्रोफेशनल टैक्स को खत्म करने की मांग उठाई है। सोमवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से बीसीसीआई पदाधिकारी मिले। अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने कहा, भोपाल को छोड़कर एमपी में यह टैक्स कहीं भी नहीं लिया जा रहा है। इससे व्यापारियों पर बेवजह का दबाव पड़ रहा है। विधायक भगवानदास सबनानी के साथ मंत्री विजयवर्गीय से मिले व्यापारियों ने ज्ञापन भी सौंपा। इस पर मंत्री ने चर्चा की और आश्वस्त किया कि जब पूरे प्रदेश के किसी भी शहर में कमर्शियल लाइसेंस फीस लागू नहीं है, तो भोपाल एकमात्र ऐसा शहर क्यों है, जहां वाणिज्यिक लाइसेंस शुल्क लागू है। इस विषय पर विसंगतियों को हटाने का प्रयास करेंगे। चेंबर के अजय देवनानी, प्रदीप तिवारी आदि भी मौजूद थे।