ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश मैच, टिकट की ऑनलाइन बिक्री 17 सितंबर से शुरू

ग्वालियर. भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू होने जा रही है। यह मुकाबला ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। मेजबान मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन एमपीसीए के अनुसार स्टूडेंट कंसेशन टिकट की कीमत 929 रुपये है। इस श्रेणी के दर्शकों के लिए ईस्ट गैलरी में सीट आरक्षित रहेंगी। टिकट ऑनलाइन मिलेगी। एक दर्शक एक ही टिकट खरीद सकेगा। टिकट की ऑनलाइन बिक्री 17 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होकर 19 सितंबर को सुबह 11 बजे तक जारी रहेगी।
हालांकि, इसके बीच निर्धारित कोटे के टिकट समाप्त हो जाते हैं, तो यह बिक्री वहीं समाप्त हो जाएगी। दिव्यांगजनों के लिए टिकट की कीमत 300 रुपये है। दिव्यांगजन के लिए बैठक व्यवस्था नार्थ-ईस्ट गैलरी में होगी। टिकट वेबसाइट insider.in या मोबाइल एप्लिकेशन Insider.in पर बुक किए जा सकते हैं। कीमतों में सभी टैक्स और कोरियर का खर्च भी शामिल है।
ग्वालियर के नवनिर्मित स्टेडियम में यह पहला मैच
ग्वालियर के नवनिर्मित स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इसके पहले सभी मैच कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में होते थे। अब तक कई सालों से मध्य प्रदेश में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित किए जाते थे।