विंटर ओलंपिक 2018: नीदरैलंड के स्पीड स्केटर क्रामेर ने लगातार तीसरा ओलंपिक स्व
5000 मीटर में आठ बार के विश्व विजेता क्रेमर अब पुरुष स्पर्धा में लगातार तीन विंटर ओलंपिक खेलों में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
नीदरलैंड के स्पीड स्केटर स्वेन क्रामेर ने रविवार को विंटर ओलंपिक खेलों में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले उन्होंने वैनकुवर शीतकालीन ओलंपिक-2010 और सोच्चि ओलंपिक-2014 में भी स्वर्ण पदक जीता था. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 'रविवार को क्रेमर ने 6: 09.76 सेकेंड का समय निकालते हुए चार साल पहले बनाए गए अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया.
5000 मीटर में आठ बार के विश्व विजेता क्रेमर अब पुरुष स्पर्धा में लगातार तीन विंटर ओलंपिक खेलों में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
पोडियम पर उनके साथ कनाडा के टेड जान ब्लोएन और नोर्वे के सीवेर लुंडे थे.
क्रेमर का पहला ओलंपिक पदक टोरिनो-2006 खेलों में रजत के रूप में आया था. इन खेलों में उन्होंने टीम स्पर्धा में कांस्य पदक भी अपने नाम किया था.
जियो टीवी पर देख सकते हैं विंटर ओलंपिक्स 2018
दक्षिण कोरिया के शहर प्योंगयांग में चल रहे शीतकालीन ओलंपिक गेम्स को भारतीय खेलप्रेमी जियो टीवी पर देख सकते हैं. ओलंपिक की लाइव कवरेज भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे से जियो टीवी, ओलंपिक चैनल और यू ट्यूब के ओलंपिक चैनल पर देखी जा सकती है.