ग्वालियर में गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर देर रात आयकर की कार्रवाई, 2 करोड़ नकद व डेढ़ करोड़ के गहने मिले
ग्वालियर. गुटखा कारोबारी राजू नगरिया और उसके करीबियों के घर व प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम ने सर्च किया, जिसमें आयकर विभाग के 200 अफसर और कर्मचारियों की टीम ने एक साथ ग्वालियर, शिवपुरी और मुरैना के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचकर पड़ताल की। सुबह एक साथ टीम यहां पहुंची और देर रात तक कार्रवाई जारी थी। अभी तक आयकर विभाग को 2 करोड़ रुपये नकद, डेढ़ करोड़ रुपये के गहने और लॉकर की जानकारी मिली है और इनकी जांच की जा रही है।
रात को 2 करोड़ नकद, डेढ़ करोड़ के की गहने मिले
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के गुटखा कारोबारी राजू नगरिया के पास राजश्री पान मसाला ब्रांड की सीएंडफ है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान मनमाने दाम पर उसने गुटखा बेचा इसके अलावा जमीनों में भी काफी पैसा निवेश किया। आयकर की चोरी के शक में लंबे समय से उसकी घेराबंदी की प्लानिंग आयकर विभाग द्वारा की जा रही थी। गुरूवार सुबह एक साथ करीब 200 आयकर अफसर और कर्मचारियों की टीमों ने राजू नगरिया के घर, प्रतिष्ठान पर सर्च शुरू किया। उसके करीबी पराग बिजपुरिया, पवन बंसल व अन्य लोगों के यहां भी टीम पहुंची। अलग-अलग टीमों ने एक साथ ग्वालियर के अलावा शिवपुरी और मुरैन में कार्रवाई की। दिनभर पड़ताल चलती रही जिसके बाद जानकारों के अनुसार रात को 2 करोड़ रुपये नकद, करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत के गहने और लॉकर की जानकारी मिल चुकी है। इसके दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। आयकर से जुड़े दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है। गुरूवार रात तक कार्रवाई जारी थी।
हुंडी दलाल आशीष गुप्ता से भी नजदीकी बताई
शहर के कई व्यापारियों का पैसा हड़पने वाले हुंडी दलाल आशीष गुप्ता उर्फ आशु से भी राजू नगरिया की नजदीकी बताई गई है। व्यापारियों ने पुलिस अफसरों से उसका नाम भी लिया था लेकिन कोई सबूत न होने के चलते उससे पूछताछ भी नहीं हो पाई।