होटल में ठहरने वालों की जानकारी हर दिन शाम को थाने भेजो, नहीं तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार- ग्वालियर पुलिस
हाल ही में होटल में बिना आईडी और सूचना के ठहरने और घटना को अंजाम देने और शादी समारोह में से गहने व कीमती सामान चोरी करने की घटनाओं के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने शहर के सभी होटल संचालकों की बैठक ली है। कन्ट्रोल रूम में यह बैठक ली गई थी। बैठक में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने साफ शब्दों में होटल संचालकों को कहा दिया है कि होटल में रूकने वाले प्रत्येक ग्राहक की जानकारी प्रतिदिन संबंधित थाने को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। ऐसा न करने पर और कोई घटना हो जाने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
एएसपी द्वारा समझाइश दी गई कि होटल में आने वाले प्रत्येक ग्राहक से आईडी प्राप्त करेंगे यदि ग्राहक द्वारा लोकल आईडी दी जाती है तो उसे वेरीफाई करेंगे। साथ ही होटल के रिकॉर्ड में पूर्व से उपलब्ध आईडी का उपयोग भी नहीं करेंगे। प्रत्येक होटल के महत्वपूर्ण स्थानों पर CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगावाएंगे। जिन होटलों में कैमरे लगे हुए हैं परन्तु किसी कारण से खराब हैं तो उन्हे शीघ्र सही करवाया जाएं। होटल में रूकने वाले प्रत्येक ग्राहक की जानकारी प्रतिदिन संबंधित थाने को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। होटल में कार्यरत समस्त स्टॉफ का पुलिस वैरीफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए।