चेम्बर के चुनाव समय पर
ग्वालियर। 18 नवंबर 2018 को मध्यप्रदेश चेम्बर आॅफ काॅमर्स के पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इस कार्यकाल को पूरा होने में अब लगभग 7 माह का समय बचा हुआ है। उम्मीद है कि चेम्बर के अगले चुनाव 18 फरवरी 2019 से पहले हो जायेंगे। इसके बाद नई कार्यकारिणी अपना कार्यभार सम्हाल लेगी।
चेंबर चुनावों के समय पर होने की खबरों के बीच व्हाइट और क्रिएटिव हाउस ने अपनी रणनीति भी बनाना शुरू कर दी है। वहीं चेंबर में आंतरिक गतिविधियों की हलचल भी शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि काफी विवादों के बाद 18 नवंबर 2015 को चेम्बर के चुनाव संपन्न हुये थे। तीन वर्ष का यह कार्यकाल 18 नवंबर 2018 को पूरा हो रहा है। चेम्बर के मानसेवी सचिव डाॅ. प्रवीण अग्रवाल के अनुसार पिछले कार्यकाल में चेंबर के चुनाव कराने के लिए मुझे भरी गर्मी में पीपल के पेड़ के नीचे तक बैठना पड़ा था तब कहीं जाकर चेंबर के चुनाव बहुत मुश्किल से हो पाये थे, लेकिन इस बार चेंबर के चुनाव नियत समय तीन वर्ष के बाद होंगे।