महापौर ने सन् 1944 में शहीद हुए फायर बिग्रेड कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर – राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस एवं अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम में सन् 1944 में शहीद हुए फायर बिग्रेड कर्मचारियों को महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने श्रद्धांजलि अर्पित कर फायर बिग्रेड वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपनेता सत्तापक्ष श्री मंगल भैया योगेन्द्र, एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव, गायत्री सुधीर मंडेलिया, प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक खेल अधिकारी सुश्री विजेता सिंह चौहान सहित सभी फायर बिग्रेड कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि फायर कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय हैं। आपके कारण ही अग्नि दुर्घटनाओं से शहर सुरक्षित है, आपका कार्य हर कोई नहीं कर सकता है। कई बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं मंे आपने बड़ी सफलता से विजय पाई है। इसके साथ ही ने फायर विभाग में अच्छा कार्य करने वाले फायर कर्मियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया।
14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया डॉक मुंबई में पानी के जहाज पर सेना की विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी। भरी हुई सामग्री में आग लग जाने पर बॉम्बे फायर ब्रिगेड के 100 अधिकारी,कर्मचारियों को आग पर नियंत्रण पाने के लिये भेजा गया। किन्तु आगजनी की घटना इतनी बड़ी थी कि अग्निकांड में 66 फायर सर्विस के कर्मचारी आग पर नियंत्रण पाने में शहीद हो गये । उनकी याद में यह दिवस 14 से 20 अप्रैल के मध्य शहीदों की श्रद्धांजलि देने के लिए अग्निशमन सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।