नगर निगम में रखी जाएगी लेनिन की टूटी मूर्ति, बनाने में खर्च हुए थे 5 लाख
दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया में कुछ लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई कम्युनिस्ट नेता ब्लादिमीर लेनिन की प्रतिमा को नगर निगम के कार्यालय में रखा जाएगा. करीब 11 फुट ऊंची फाइबर ग्लास की इस प्रतिमा को बुलडोजर से गिराया गया था.
बेलोनिया नगर निगम परिषद के सीईओ अमित घोष ने पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा, ‘शुरुआत में हमने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को वहीं पड़े रहने दिया क्योंकि हमें लोगों के मिजाज के बारे में पता नहीं था. हम चाहते थे कि स्थिति थोड़ा संभल जाए. लेकिन उच्च अधिकारियों की ओर से निर्देश मिलने के बाद हमने प्रतिमा को ले जाने और अपने कार्यालय में रखने का निर्णय किया है.’
हालांकि उन्होंने कहा कि अभी यह निश्चित नहीं है कि प्रतिमा को परिसर के अंदर रखा जाएगा अथवा बाहर. सीईओ ने कहा, ‘प्रतिमा का सिर गायब है. हम इसे किसी चीज से ढकने का प्रयार करेंगे, जो हुआ वह निंदनीय है, लेनिन वैश्विक नेता हैं. घटनास्थल में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था.’
माकपा और तृणमूल कांग्रेस ने घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.उन्होंने बताया कि प्रतिमा 2015 में लगाई गई थी और इसमें करीब पांच लाख रुपए का खर्च आया था. स्थानीय कलाकार ने इसकी रचना की थी और धन त्रिपुरा शहरी रोजगार कार्यक्रम से मिला था.