BSF जवान का कटा हुआ वेतन वापस दें, पीएमओ ने दिया निर्देश
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से BSF जवान के वेतन काटने की सजा पर नाराजगी जताई गई है. पीएमओ ने BSF के महानिदेशक को निर्देश दिया है कि तत्काल प्रभाव से सजा को वापस लिया जाए और जवान का रोका गया वेतन उसे दिया जाए. साथ ही बीएसएफ महानिदेशक से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि आगे से इस तरह की सजा का प्रावधान न किया जाए.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में BSF के एक कार्यक्रम में बीएसएफ जवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के पहले 'श्री' नहीं लगाया था और 'मोदी प्रोग्राम' नाम का इस्तेमाल किया था. इसके बाद BSF के कमांडेंट की तरफ से जवान को सजा दी गई और उसका 07 दिन का वेतन रोक दिया गया.
BSF का यह प्रोग्राम पश्चिम बंगाल के नादिया क्षेत्र में 21 फरवरी को हुआ था. हालांकि यह जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई है और BSF से बात की गई और इस तरह के कदम की निंदा की गई है.