नवनिर्मित मंडी की शिफ्टिंग का मामला कारोबारी नई सब्जी मंडी में जाने को तैयार नहीं, सांसद निकालेंगे हल
लक्ष्मीगंज स्थित थोक सब्जी मंडी के काराेबारियाें काे नवनिर्मित मंडी में शिफ्ट करने काे लेकर प्रशासन और सब्जी कारोबारियों के बीच सहमति नहीं बन सकी है। प्रशासन ने काराेबारियाें काे साेमवार तक शिफ्टिंग का अल्टीमेटम दिया था लेकिन अभी एक भी काराेबारी ने नई मंडी का रुख नहीं किया है। गत 19 फरवरी को इसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ चुके हैं।
सब्जी कारोबारियों को समझाने गए एडीएम रिंकेश वैश्य और एसडीएम अनिल बनवारिया के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई थी। काराेबारी मंडी में हड़ताल करने वाले थे लेकिन सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने उन्हें भरोसा दिया था कि उनकी समस्याओं को लेकर कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से वे चर्चा करेंगे। इसे लेकर एक बैठक कलेक्टाेरेट में मंगलवार काे हो सकती है, तब तक मंडी की शिफ्टिंग को लेकर जिला प्रशासन भी सख्त रवैया नहीं अपनाएगा।