पुलिसकर्मी और ठेकेदार के सूने घरों में घुसकर 7 लाख का माल ले उड़े चोर
शहर में बीती रात पुलिसकर्मी और ठेकेदार के सूने घरों के ताले तोड़कर चोर करीब सात लाख रुपए का माल समेट ले गए। चोरी की घटना उपनगर ग्वालियर के गोसपुरा और थाटीपुर की श्रीनगर कॉलोनी में हुई। उधर टेंपो में बैठे व्यापारी की जेब से 50 हजार रुपए चुराकर चोर अपने साथी की बाइक पर बैठकर भाग गया। तीनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज तो कर ली है, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
1. सिपाही गांव गया था पीछे से हो गई चोरी
उपनगर ग्वालियर के गोसपुरा स्थित जैन मंदिर के पास सिपाही कमल कोटिया का घर है। उनकी मां मुन्नीदेवी उनके साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव गईं थी। सूना घर पाकर बीती रात घर का ताला तोड़कर चोर घुस गए। चोर घर के अंदर से सोने की चेन, दो अंगूठी, बेंदा, मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के व अन्य जेवर चोरी कर ले गए। उनके घर से चोर करीब तीन लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गए। सुबह जब पड़ोसी ने उनके घर के ताले टूटे देखे तब उन्हें सूचना दी तब यह लोग गांव से घर पहुंचे। ग्वालियर थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली है। आसपास रहने वाले नशेड़ियों पर शक है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
2. टेंपो में स्क्रैप कारोबारी की जेब से 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए
उपनगर ग्वालियर के गुदड़ी मोहल्ला के रहने वाले सुनील पुत्र जीवाराज जैन स्क्रैप कारोबारी हैं। वह व्यापार के सिलसिले में विदिशा गए थे। वह विदिशा से लौट रहे थे। ट्रांसपोर्ट नगर के पास वह बस से उतरे और इसके बाद टेंपो में सवार हो गए। शिंदे की छावनी से फूलबाग के बीच में उनकी जेब से बगल में बैठे युवक ने 50 हजार रुपए चोरी कर लिए।
जब टेंपो फूलबाग स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंचने वाला था तो गति धीमी हुई। इसी दौरान युवक चलते टेंपो से कूद गया। टेंपो के बगल से चल रही बाइक पर बैठा और अपने साथी के साथ भाग गया। सुनील को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने जेब देखी। जेब से रुपए गायब थे। टेंपो भी रुकवाया लेकिन चोर अपने साथी के साथ भाग चुका था। इसके बाद पड़ाव थाने पहुंचकर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई।
3. शादी में शामिल होने गया था परिवार, चोर समेट ले गए गहने और नगदी
थाटीपुर स्थित श्रीनगर कॉलोनी के रहने वाले विजय सिंह प्रायवेट नौकरी करते हैं। बीते रोज वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शनिवार-रविवार की रात घर के ताले तोड़कर चोर घर में घुस गए।
यहां चोरों ने अलमारी में रखे 50 हजार रुपए नगद व करीब साढ़े तीन लाख रुपए कीमत के गहने चोरी कर लिए। रविवार सुबह जब वह घर लौटकर आए तो घर में चोरी हाेने की जानकारी मिली। मकान के एक हिस्से में विजय किराए से रहते हैं, वहीं दूसरे हिस्से में मकान मालिक का परिवार रहता है।
लेकिन मकान मालिक को भी चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी। विजय ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल करते हुए आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरों में संदेही चोरों के फुटेज की तलाश की। लेकिन फिलहाल सीसीटीवी कैमरों में संदेही चोरों के फुटेज नहीं मिले। पुलिस इलाकेे में संदेही बदमाशों की तलाश करते हुए दो संदेहियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा है।