टीकाकरण:जिन लोगों को 16 से 25 जनवरी तक लगा था टीका, उन्हें आज से दूसरा डाेज लगेगा
कोरोना से बचाव के लिए टीके का दूसरा डोज सोमवार से लगाया जाएगा। पहले दिन 1566 हेल्थ वर्कर्स काे बुलाया गया है। इन्हें दूसरा डाेज लगाने के लिए 12 केंद्राें पर 17 बूथ बनाए गए हैं। दूसरा डाेज सिर्फ हेल्थ वर्कर्स को लगाया जाएगा, जिन्हाेंने अभियान के पहले चरण में 16, 18, 20, 21 और 25 जनवरी को टीके का पहला डोज लगवाया था।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि दूसरा डाेज कोविशील्ड वैक्सीन का दिया जाएगा। दूसरे डाेज के लिए हर दिन नए लोगों को बुलाया जाएगा। यदि दूसरा डाेज लगवाने से चूके ताे पहला डाेज भी किसी काम काम नहीं रह जाएगा, क्याेंकि एंटी बाॅडी दाे डाेज लगने के 14 दिन बाद बनेगी।
कम से कम 28 दिन बाद लगाने का है नियम: वैक्सीन का दूसरा डाेज कम से कम 28 दिन बाद लगाने का नियम है। जिले में अभी तक चिह्नित 12683 हेल्थ वर्कर्स में से 8608 ने पहला डाेज लगवाया है।
इन सेंटर्स पर लगेंगे टीके
सोमवार को जेएएच, आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रा, कैंसर हॉस्पिटल, बीआईएमआर हॉस्पिटल, कल्याण हॉस्पिटल, जिला अस्पताल मुरार, शासकीय आयुर्वेद कॉलेज, सिविल अस्पताल डबरा, बीएसएफ टेकनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उटीला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई में बनाए गए 17 बूथ पर काेविड वैक्सीन का दूसरा डाेज लगाया जाएगा।