महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का शहर बंद आज, 2 बजे के बाद खुलेंगे बाजार

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस शनिवार को शहर बंद कराएगी। ये बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इस दौरान दूध, सब्जी और मेडिकल सर्विस से जुड़े संस्थान खुले रहेंगे। अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, ऑटो-टेंपो तथा बसों का संचालन बंद कराया जाएगा।

जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को कंट्रोल रूम में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की और हिदायत दी है कि बंद के दौरान किसी से कोई जबर्दस्ती न की जाए और न कोई घटना हो। शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि शहर बंद के लिए पार्टी नेताओं की टीमें जगह-जगह घूमेंगी और लोगों से दोपहर तक व्यापार बंद रखने का आग्रह करेंगी।

वहीं टेंपो कर्मचारी यूनियन ग्रेटर ग्वालियर के अध्यक्ष शल खत्री ने बताया कि बंद के दौरान टेंपो-ऑटो नहीं चलेंगे। बंद के दाैरान सुरक्षा के लिए शहर में 400 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसपी अमित सांघी ने बताया कि बंद के दौरान गड़बड़ी करने वालों को हिरासत में लिया जाएगा।

शहर के सभी फिक्स पिकेट पर बल तैनात किया जाएगा। हर थाने पर क्षेत्र में निगरानी के लिए एक अतिरिक्त मोबाइल वैन भी तैनात की जाएगी। उधर, जीएसटी के कड़े प्रावधानों के विरोध में कांफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) 26 फरवरी को शहर बंद कराएगा।